Tuesday, February 7, 2012

***अगर तेरा साथ ना मिला***


अगर तेरा साथ ना मिला तो जीना छोड़ देंगे,
तुम्हारी सुरत नहीं जिसमें वो शीशा तोड़ देंगे,
अगर कोई गम हो तो हमें बता देना
खुशियों से भरी राहें तेरी ओर मोड़ देंगे
हमें जब भी तुम्हारी याद आयेगी
अपने सपनों को तुम्हारे सपनों से जोड़ देंगे
तुझे बे-वफ़ा होते देख ना पायेंगे हम
और तुम्हारी ही बाहों में दम तोड़ देंगे

अवतार रॅायत
न्यू दिल्ली-१५

No comments:

Post a Comment