***ये किस हाल में छोड़ गये***
एै सनम,
ये किस हाल में छोड़ गये,
ये कैसा गम दिल को दे गये
हमें न होश है न अपनी खबर,,,
इस दिल को ये कैसा अहसास दे गए ।।
करीब आ के जाने की न दी खबर,
छू के मन को जाने कहाँ खो गये,,,
आ जाओ करीब,,,फिर छोड़ के न जाना
बस आ के तुम मुझ में समा जाना ।।
,,,,बस,,,,मुझ में समा जाना,,,
अवतार रॅायत
No comments:
Post a Comment