***प्यार की पहल***
ऐ जान...
बहुत अँधेरा है मेरे जीवन में रौशनी कर दो,
दे के प्यार अपना मेरे घर में चांदनी कर दो .
चली भी आओ मैं जकड़ूँगा तुम को बाँहों से,
मैं पीना चाहता हूँ आज बस तेरी निगाहों से,
दिखा के अपना हुस्न मेरे होश गुम कर दो,
बस आज अपने प्यार की पहल तुम कर दो
चले भी आओ खुशियों को सौ गुणा कर दो ,
बहुत अँधेरा है जीवन में तुम रौशनी कर दो...!!!
अवतार रॅायत
No comments:
Post a Comment