Wednesday, March 21, 2012

***आज भी आखें नम कर जाती हैं***


आज भी आखें नम कर जाती हैं वो यादें,
तडपा कर तन्हा कर जाती हैं वो बातें,
उस समय की मुस्कान आज हमारी हंसी उडाती है,
बस तुझे ही पुकारती हैं हमारी सहमी और भीगी आँखें..!!

अवतार रॅायत

No comments:

Post a Comment